सांभर पुलिस ने अज्ञात चोरी का खुलासा कर शातिर चोर निखिल व घनश्याम उर्फ भालू को किया गिरफतार।


आरोपीयों से चोरी गए चांदी के सात छत्र किए बरामद।

आरोपी घनश्याम उर्फ भालू के 11 मामले दर्ज,थाना सांभर का हिस्ट्रीशीटर। निखिल पर चार मामले दर्ज।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) जिला जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्रीमती रशिडोगरा डूडी ने बताया  कि परिवादी धर्मन्द्र शर्मा पुत्र सोहन लाल जाति ब्राह्मण निवासी लम्बी गली सांभरलेक ने 05 फरवरी2025 को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि रात्रि को अज्ञात चोर प्रार्थी के मकान में घुसकर मन्दिर से चांदी के छत्र व नगदी चुराकर ले गये। आदि रिपोर्ट पर थाना सांभरलेक पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

प्रकरण मे अज्ञात चोरो को गिरफ्तार कर माल बरामद करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू शिवलाल बैरवा व पुलिस उप अधीक्षक सांभर लेक अनुपम मिश्रा के सुपरविजन में तथा थानाधिकारी राजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए चोरी की वारदात करने वाले अज्ञात आरोपियों की पहचान कर आरोपीगण निखिल एवं घनश्याम उर्फ भालू को डिटेन कर पूछताछ की तो आरोपीगणो ने चोरी की वारदात करना स्वीकार किया,

जिस पर आरोपी गणो को 24 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर दोनों के कब्जे से चोरी किये 07 चांदी के छत्र पुलिस टीम ने बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी घनश्याम उर्फ भालू पुलिस थाना सांभरलेक का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके चोरी, नकबजन, आर्म्स एक्ट व मारपीट के 10 प्रकरण थाना सांभरलेक पर व 01 प्रकरण थाना दांतारामगढ सीकर पर दर्ज हैं तथा आरोपी निखिल के खिलाफ थाना सांभरलेक पर चोरी के 4 प्रकरण दर्ज है। आरोपीगणों ने अनुसंधान के दौरान थाना सांभरलेक के क्षेत्र में अन्य चोरी की वारदात को अंजाम देना बताया है।
गिरफ्तार आरोपीगण-
घनश्याम उर्फ भालू पुत्र श्रवण लाल जाति रैगर उम्र 23 साल निवासी गांधी बस्ती रैगर मौहल्ला सांभरलेक थाना जिला जयपुर। दूसरा निखिल वणिया पुत्र स्वर्गीय भंवरलाल जाति धोबी उम्र 19 साल निवासी बाबरो का मौहल्ला सांभरलेक थाना सांभरलेक जिला जयपुर । इनसे 07 चांदी के छत्र बरामद किये।तरीका ए वारदात:आरोपी  दिन मे मकानों की रैकी करते हैं, फिर मौका पाकर मकानों में जो भी सामान मिलता उसे चोरी कर ले जाते हैं। एवं वारदात के बाद कुछ दिनो के लिये अन्य जगह काम करने चले जाते हैं तथा मामला शांत होने पर वापस घर आकर अन्य वारदात को अंजाम देते है। अभियुक्तगण मौज मस्ती व नशे का शौक पूरा करने के लिए वारदात को अंजाम देते है।
पुलिस टीम का विवरणः राजेन्द्र कुमार पुलिस निरीक्षक,  हैड कानि रमेश चंद,राधेश्याम,कानि रमेश कुमार,श्याम लाल ,मंदीप, लोकेश सिंह, ओमप्रकाश रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer