पादूकलां। कस्बे के राईको की ढाणी में विद्युत पोल लंबे समय से क्षतिग्रस्त धनी वासियों ने इस समस्या को लेकर मीडिया को अवगत कराया। इससे पूर्व में जनप्रतिनिधियों को मौखिक तौर पर अवगत समस्या अवगत कराया गया। पर समस्या तस की मस पड़ी है।

विद्युत पोल झूल रहा है बीच में से क्षतिग्रस्त है। नया पोल कुछ दूरी पर लगाया हुआ है। विद्युत सप्लाई लाइन चेंज कर नए विद्युत बल पर लगाने की मांग कर रहे हैं ढाणीवासी कहीं ना कहीं बड़ा आसान न हो जाए

इसलिए विद्युत विभाग से मांग की समय पर विद्युत सप्लाई लाइन में नये विद्युत पर लगाने की मांग की है। यह क्षतिग्रस्त विद्युत पोल कालूराम जी देवासी के घर के पास लगा हुआ।