
पादूकलां।कस्बे सहित आस पास के ग्रामीणआँचल में हरियाली सावन अमावस्या पर गौ माता की विशेष पूजाअर्चना की गौभक्त अमावस्या के दिन गौ माता की सेवा भक्ति करते हुए गौ भक्त मेवड़ा,पालडीकलां, बिखरनिया कलां,डोडियाना में भी अमावस्या के दिन धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए गौ माता के लिए लापसी बनाई

गौमाता को लापसी गौशाला परिसर में हरियाली अमावस्या पर गायों के लिए लापसी से बनाई गई।मेवड़ाधाम के राजा भरतरी के शिष्य की तपोभूमि अच्छीनाथजी महाराज मंदिर के मंहत पीर योगी लक्ष्मणनाथजी महाराज के सानिध्य में गौ माता को लापसी बनाई गई।गौ माता लापसी खिलाई गई। गौ भक्त दिनेश सोनी सोशल मीडिया के माध्यम से गौ माता के लाभ से बनाने का कार्यक्रम किया जाता है अमावस्या पूनम और एकादशी पर भी गौ माता के लिए लापसी बनाकर गौ माता खिलाई।गौ माता की सेवा भक्ति करते हुए लापसी बनाई और गौमाता को खिलाई हरियाली अमावस्या के दिन गौशाला पहुंचकर गौ माता की विशेष पूजा अर्चना कर गौ माता को लापसी खिलाई सभी गौ भक्तों का सहयोग रहा।सभी गौभक्तों व ग्रामवासियों द्वारा सहित गौभक्त मौजूद रहे ।


Author: Aapno City News
