
पादूकलां। समीपवर्तीग्राम पंचायत बिखरनियाँकलां में हरियाली अमावस्या पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में भूमि में 151 पौधों वृक्षारोपण
हरियालों राजस्थान एवं एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत ग्राम बिखरनियाँकलां मे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान भूमि में 151पौधों वृक्षारोपण किया गया।

सरपंच राजूदेवी लोमरोड सरपंच प्रतिनिधि भीयाराम लोमरोड ने कहा अधिक से अधिक पौधे लगाने आवाहन किया पेड़ पौधे धरती का सुंदर है हरियाली से वर्ष अधिक होती है पर्यावरण संरक्षण की संकल्प लिया ग्राम विकास अधिकारी चैनाराम भाटी ने बताया की जलवायु परिवर्तन के संभावित दुष्परिणामों को कम करने का सबसे महत्वपूर्ण उपाय है।

प्रधानाचार्य मूलाराम रेदास ने जानकारी दी की सरकार द्वारा लगाये गये पौधो की देखरेख व सुरक्षा की जब तक आमजन निगरानी नहीं रखेंगे तब तक वृक्षारोपण के सकारात्मक परिणाम संभव नही है।सुरपुरा गौशाला में 51पौधे व रा.उ.प्रा.वि.खेल मैदान सुरपुरा में लगाये मौके पर सरपंच राजूदेवी लोमरोड सरपंच प्रतिनिधिभीयाराम लोमरोड,मुलाराम रेदास,पीटीआई सुखदेवसिंह,रामपालथारोल,परसाराम,वीडियो चेनाराम भाटी, रामचन्दर हुंडा वार्ड पंच ,महावीर प्रसाद,गणपत लोमरोड सहित विद्यालय स्टाफ अभिभावक विद्यालय की विद्यार्थी मौजूद रहे।


Author: Aapno City News
