
521वें मीरा जयंती महोत्सव से पहले ही पर पूरा क्षेत्र हुआ भक्तिमय



मेड़ता सिटी, तेजाराम लाडणवा
रावदूदा गढ़ मीरा पैनोरमा में राजपूत समाज द्वारा आयोजित मीरा वंदन कार्यक्रम के दौरान भावपूर्ण विचार रखे गए और चारभुजा चौक से पूजन-अर्चन के साथ मीरा दर्शन यात्रा का ऐतिहासिक शुभारंभ हुआ। यह आयोजन न सिर्फ राजपूत समाज तक सीमित रहा, बल्कि मेड़ता सिटी व आसपास के 36 कौम के बुद्धिजीवी और मीरा बाईसा के सच्चे भक्तों ने भी सहभागिता निभाकर इसे सर्वसमाज का उत्सव बना दिया।
पूर्व राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौड़ एवं विधायक लक्ष्मणराम कलरू सहित प्रमुख अतिथियों ने मीरा बाई के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। यात्रा, सात पीढ़ियों तक याद रखने लायक ऐतिहासिक पहल के रूप में, Vrindavan तक जाएगी—जिसमें भक्ति, सांस्कृतिक सौहार्द और सामाजिक समरसता का अद्भुत संगम देखने को मिला।
मीरा के 521वें मोक्ष पर्व से जुड़ा यह आयोजन आस्था, एकता और श्रेष्ठ परंपराओं का प्रतीक बनकर क्षेत्रवासियों के लिए गौरव का विषय है।


Author: Aapno City News
