
सर्व समाज की महिलाओं ने भाग लेकर मचाई धूम।
फुलेरा(दामोदर कुमावत)हमारी लोक संस्कृति के साथ तीज त्योहार की परंपरा को कायम रखने के लिए ऐसे आयोजन का होना जरूरी है , समाज को एक सूत्र में जोड़ने के लिए,मातृशक्ति को भी सामूहिक रूप से उत्साह और उमंग का अवसर मिलने से सामाजिक सोहाद्रता बढ़ता है

यह वक्तव्य श्रीराम नगर स्थित कुमावत समाज बगीची बालाजी मंदिर परिसर में शनिवार को आयोजित हरियाली तीज महोत्सव में कुमावत समाज महिला मंडल अध्यक्षा पूनम कुमावत ने कहे। उन्होंने बताया कि शनिवार को दोपहर 1 से सांय 5 बजे तक कुमावत समाज बालाजी बगीची पर हरियाली तीज महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।

इसमें सर्व समाज महिलाओं ने आकर्षक परिधानों में भाग लेकर श्रावण मास एवं हरियाली तीज महोत्सव का उत्साहपूर्वक आनंद लिया। महिलाओं ने मंगल गीतों के साथ झूला झूलते हुए हरियाली तीज का स्वागत किया। कार्यक्रम में भगवान शिव-पार्वती का भव्य श्रृंगार कर पूजा-अर्चना की गई। तत्पश्चात भजन कीर्तन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी हुईं।

सर्व समाज की महिलाओं ने इस आयोजन के माध्यम से पारंपरिक लोक संस्कारों को सहेजने और युवा पीढ़ी को भी संदेश दिया।इस मौके पर समाज अध्यक्ष किशन लाल भोडीवाल ने कहा कि हमारी संस्कृति में तीज का अहम महत्व है। हमारे लोक त्योहारों को कायम रखने के लिए ऐसे आयोजनों का होना जरूरी है।

इस मौके पर प्रधानाचार्य नवितावर्मा,शर्मिला भाटिया,तारा सोनी,पूजा भाटी, गीता शर्मा,बीना शर्मा,रेनू शर्मा,अनुराधा, सुमन कुमावत, रेखा देवी,मधु कुमावत सहित सैकड़ो महिलाएं ने तीज महोत्सव में भाग लिया, जबकि महेश भोडीवाल,स्वरूप कुमावत गणपत लाल,रमेश कुमार, रूप कुमार आदि कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में सहयोग किया।


Author: Aapno City News
