
कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में लगाए पौधे

मेड़ता सिटी में श्री गुरु कृपा जनहित सेवा संस्थान समिति के तत्वाधान में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में पौधारोपण का आयोजन हुआ। इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक आवास परिसर में मेड़ता डी वाई एसपी रामकरण सिंह मलिंडा के सानिध्य में पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपाधीक्षक मलिंडा ने कहा कि पौधारोपण कार्यक्रम को आम जन एक उत्सव के रूप में मनाते हुए आयोजित करना चाहिए, जिससे मानव जीवन को प्रकृति का बहुत बड़ा योगदान मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाया गया कार्यक्रम “हरियालो राजस्थान” के तहत आज फलदार और औषधिय पौधे लगाए गए हैं।
संस्थान अध्यक्ष कैलाश जांगिड़ ने बताया कि उनके संस्थान ने विभिन्न जगहों पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर पौधारोपण कर रहे हैं और आम जन में जन जागृति का भी काम कर रहे हैं।
कार्यक्रम में सरिता मलिंडा, अक्षत मलिंडा, आस्था मलिंडा, हनुमान राम स.उ.नि., तिलोक चन्द हैड कांसटेबल, पुष्पन्देसिह, सुरेश बिश्नोई, रामचन्द्र, रामस्वरूप, मनीषा चौधरी, सरोज चौधरी और चंद्रजीत जांगिड़ सहित कई लोग उपस्थित थे।


Author: Aapno City News
