[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रा उच्च मा वि ढाणी कारिगरान द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन।


हरियालो राजस्थान के तहत किया  वृक्षारोपण।

फुलेरा(दामोदर कुमावत)  कस्बे की रा.उच्च मा.विद्यालय में मुख्य मंत्री वृक्षारोपण महाअभियान हरियालो राजस्थान के अंतर्गत हरियाली तीज पर विशेष पौधा रोपण अभियान का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य सुनीता शर्मा ने बताया कि पौधारोपण जिओ टैग प्रक्रिया के माध्यम से वृक्षों को रिकॉर्ड भी किया गया,

जिससे पर्यावरण संरक्षण को तकनीकी दृष्टिकोण से भी सुदृढ़ बनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत  प्रधानाचार्या सुनीता शर्मा  के मार्गदर्शन में तीन टीमें बनाकर की गई। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, शिक्षिकाएं तथा विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न प्रकार के पौधे जैसे नीम, गुलमोहर, अमलतास आदि का रोपण किया। वृक्षारोपण के दौरान विद्यार्थियों को पेड़-पौधों के महत्व, पर्यावरण संतुलन, ऑक्सीजन की आपूर्ति एवं वैश्विक तापवृद्धि जैसे मुद्दों पर जागरूक किया गया।

सभी ने यह संकल्प लिया कि वे न केवल वृक्षारोपण करेंगे बल्कि उनकी देखभाल भी करेंगे। इस प्रकार विद्यालय परिवार द्वारा यह कार्यक्रम न केवल पर्यावरण के प्रति उत्तरदायित्व का परिचायक रहा, बल्कि विद्यार्थियों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता भी उत्पन्न करने का एक सराहनीय प्रयास सिद्ध हुआ। इस मौके पर मदन लाल जाट, श्रीकांत भारद्वाज, भगवान सहाय जाट, अनीता कुमावत, ताराआचार्य, सीमा खंडेलवाल,कमलेश सैनी मीना कुमावत अभिषेक मौर्य एवं राजूराम सहित स्कूली छात्र छात्रा एवं प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]