प्रयागराज के कृष्ण देव महाराज करेंगे शिव पुराण का बखान।
7 अगस्त तक आयोजित होगी कथा, प्रतिदिन देखें झांकियां।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे की सियाराम बाबा की बगीची के पास नोदल भवन पर परम ब्रह्म परमात्मा भगवान शिवजी की असीम कृपा से संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा आयोजन 28 जुलाई को भव्य कलश यात्रा के साथ 29 जुलाई मंगलवार से शिव महापुराण महात्यम कथा श्री प्रयागराज के कथा व्यास श्री कृष्ण देव महाराज के द्वारा संगीत मय कथा की जाएगी।

आयोजन कर्ता रमेश नोदल पुत्र श्रवण लाल नोदल ने बताया कि परमपिता परमेश्वर ब्रह्मांड नायक भगवान शिव शंकर की असीम कृपा से नोदल परिवार की ओर से जनहित एवं धर्मपारायण लोक सेवा में श्री महा शिव महापुराण कथा का आयोजन 28 जुलाई को कलश यात्रा के साथ 29 जुलाई से कथा महात्यम का श्री गणेश आरंभ होगा, इस धार्मिक कार्यक्रम में आप सभी महिला पुरुषों एवं स्वजनों को आमंत्रित कर चित्त प्रसन्न हो रहा है। कथा का आयोजन 7 अगस्त तक प्रतिदिन होगा। पधार कर धर्म लाभ उठाएं।

जुलाई को शिव पुराण कथा का आयोजन होगा, इससे पूर्व दिवस 30 जून को स्थानीय महिलाओं द्वारा नगर में कलश यात्रा भ्रमण किया जाएगा। सियाराम बाबा की बगीची व हरसिद्धि हनुमान मंदिर के महंत त्रिलोकी दास महाराज के सानिध्य में आगामी 1 जुलाई को होने वाली शिव पुराण कथा को सफल बनाने के लिए मंदिर समिति की एक मीटिंग आयोजन कर विचार विमर्श कर कार्यक्रम को मूर्त रूप दिया गया।

इस अवसर पर महंत त्रिलोकी दास महाराज के सानिध्य में हुई मीटिंग में पं. मदन मोहन शर्मा, वीर सिंह, रामलीला निदेशक राजेश शर्मा,महेशचंद्र अग्रवाल, मोहनलाल कुमावत,मदन मोहन गहरवाल, मुकेश कुमावत, पेंटर रूप कुमार कुमावत, गौशाला प्रबंधक रूपेश मौर्य, ए. एस. मल्होत्रा, गोपी किशन टॉक, उर्मिला सुरोलिया, मनफूली माली, शांति देवी, सोना देवी आदि लोग उपस्थित थे