[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

नोदल भवन पर शिवपुराण कथा में प्रथम दिवस शिव महात्यम।


कथा में शिव पार्वती की जीवंत झांकी रही मुख्य आकर्षण।
जीवन में एक बार शिव पुराण कथा सुनने वाला प्राणी कभी नरक गामि नहीं होता।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे की सियाराम बाबा की बगीची के पास नोदल भवन पर परम ब्रह्म  भगवान शिवजी की असीम कृपा से संगीतमय श्री शिव महापुराण महात्यम कथा मंगलवार को  प्रयागराज से पधारे पं. कृष्ण देव महाराज के द्वारा श्री गणेश किया गया।

व्यास पीठ से पं. कृष्ण देव महाराज ने शिव महापुराण कथा महात्यम में माता पार्वती के कहने पर तुंबरू गंधर्व से शिव पुराण की कथा चंचुला के पति बिंदुग को सुनाई जिससे बिंदुग की प्रेत योनि से मुक्ति होकर शिव लोक को चला गया, शिव पुराण सुनने से उसकी मुक्ति हो गई, इसी के साथ देवराज नामक एक ब्राह्मण जो घोर पापी था उसका भी शिव पुराण कथा सुनने से उद्धार हुआ, वह भी शिवलोक को प्राप्त हुआ।

नोदल परिवार की ओर से आयोजित शिव पुराण कथा में सैकड़ो नर नारी उपस्थित होकर धर्म लाभ उठाया। इस अवसर पर श्रवन लाल नोदल , एनपीएस धन्नालाल नोदल, रमेश नोदल सहित परिवारजनों एवं कस्बे के गणमान्य श्रद्धालु भक्त गण उपस्थित रहे।कथा का आयोजन 7 अगस्त तक प्रतिदिन होगा। पधार कर धर्म लाभ उठाएं।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]