[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

चातुर्मास,दादूवाणी सत्संग ज्ञान यज्ञ  जारी । परमेश्वर के भाव का, एक कणुका खाय  ….. “संत राम प्रकाश स्वामी।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के श्रीरामनगर स्थित दादू आश्रम पर श्री चातुर्मास सत्संग ज्ञान यज्ञ जारी समारोह में शनिवार  को श्रीमद् दादू वाणी एवं भक्त माल कथा के दौरान बड़ी संख्या में पधारे नर नारी श्रद्धालुओं को आश्रम महंत संगीताचार्य संत रामप्रकाश स्वामी ने प्रवचन के दौरान बताया कि” परमेश्वर के भाव का एक कणुका खाय, दादू जेथा पाप का धर्म कर्म सब जाए,

“स्वामी जी ने कहा कि परमात्मा के भाव सहित चरणों में किया हुआ अर्पण, प्रसाद में से एक कण भी साधक को मिल जाए तो जीवन के सभी भ्रम कर्म, पाप-ताप, दोष आदि मिट जाते हैं। उन्होंने कहा कि परमेश्वर के भाव का एक कणुका जीवन को सफल कर देता है।  आश्रम प्रबंधक धर्मदास स्वामी ने बताया कि

चातुर्मास कार्यक्रम के दौरान संत रामप्रकाश स्वामी केसानिध्य में मंगलवार को  महा आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर ढींढा से श्रवन दास जी , जयपुर से भगवानदास जी रामपाल कुमावत, जगदीश भोड़ीवाल, गोपाल चौधरी, नाथू लाल सैनी, राजेंद्र सैनी, सहित दर्जनों  नर , नारियां एवं श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]