नागौर जिले में दीपिका ने स्वर्ण और रजत पदक जीते।
फुलेरा(दामोदर कुमावत) कस्बे की दीपिका पत्नी कृष्ण कुमार सैनी ने राजस्थान के नागौर जिले में आयोजित जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भाग लेकर दो अलग-अलग प्रतियोगिताओं में स्वर्ण एवं रजत पदक प्राप्त कर फुलेरा कस्बे का नाम रोशन किया।

फुलेरा कस्बे के माली सैनी समाज अध्यक्ष तेजकरण सैनी ने दीपिका सैनी को योगासन प्रतियोगिता में भाग लेकर स्वर्ण एवं रजत पदक जीत कर लाने पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि दीपिका ने जीतकर समाज ही नहीं अपितु फुलेराक्षेत्र का भी नाम रोशन किया है।

हमें गर्व है कि समाज में प्रतिभाएं तो है परंतु हमें उन्हें तरासने की आवश्यकता है। हमें उन्हें उचित माहौल के साथ प्रेषित कर आगे लाने की जरूरत है। दीपिका के फुलेरा आगमन पर परिवार जनों एवं समाज बंधुओ के साथ-साथ आम जनो का भी बधाई देने का तांता लग गया।