
मेड़ता सिटी, तेजाराम लाडणवा
जिला कलक्टर नागौर ने मौसम विभाग की भारी बारिश चेतावनी को देखते हुए आदेश जारी किया है कि 1 अगस्त से 2 अगस्त तक जिले के सभी सरकारी/गैर सरकारी स्कूल, कोचिंग संस्थान एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा।
इस दौरान विद्यालय, कोचिंग और आंगनबाड़ी का स्टाफ यथावत ड्यूटी पर रहेगा, आदेश का उल्लंघन करने वालों पर आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई होगी।
पोषण सामग्री पात्र बच्चों को उनके घर पहुँचाई जाएगी।
छात्र-छात्राओं और अभिभावकों से अपील की गई है कि सुरक्षा को प्राथमिकता दें, घरों में सुरक्षित रहें।