व्यापारिक प्रतिष्ठानोंके लिए दो चौकीदार रात्रि गश्त के लिए थाने को सुपुर्द, फुलेरा व्यापार महासंघ की पहल पुलिस ने की सराहना।
फुलेरा(दामोदर कुमावत)कस्बेमेंव्यापारिक प्रतिष्ठानो की रात्रि में सुरक्षा के लिए व्यापार महासंघ ने दो चौकीदार पुलिस थाना फुलेरा को सुपुर्द किए हैं। चौकीदारों का मासिक वेतन व्यापार महासंघ वहन करेगा । जबकि इनकी सेवाओं की व्यवस्था पुलिस थाने द्वारा प्रतिदिन की जाएगी । इससे शहर में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर रात्रि सुरक्षा हेतु पुलिस को सहयोग मिलेगा। … Read more