521वें मीरा जयंती महोत्सव में मेड़ता आ रही हैं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी 3 अगस्त को चारभुजा नाथ मंदिर में करेंगी दर्शन, आमजन को करेंगी संबोधित
मेडतासिटी (तेजाराम लाडणवा)राजस्थान सरकार की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी रविवार, 3 अगस्त को मेड़ता में आयोजित 521वें मीरा जयंती महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। वह सुबह 11 बजे मीरांबाई मंदिर प्रांगण पहुंचेंगी और चारभुजा नाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना करेंगी।महोत्सव में हिस्सा लेने के साथ उपमुख्यमंत्री आमजन को भी संबोधित करेंगी और … Read more