मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मकराना शहर के गुणावती क्षेत्र के बाबा रामदेव मन्दिर सें खरनाल के लिए ग्यारहवीं बार पदयात्रा को समारोह पूर्वक विदा किया गया। श्री वीर तेजाजी संघ गुणावती के बैनर तले की जा रही पदयात्रा को स्थानीय समाज सेवी धनराज जोशी, दयाल राम गुर्जर व देवेश स्वामी ने संघ कार्यकर्ता पन्नाराम कूड़ी व प्रेमाराम जुणावा को ध्वज सौंप कर किया।
पदयात्रा का पहला विश्राम कालवा में रहा। यह पदयात्रा इन्द्रपुरा व रोल में रात्री विश्राम करते हुए 16 सितम्बर की रात्रि खरनाल पहुंच जाएगी जहां रात्रि तेजा गायन के पश्चात दूसरे दिन सुबह वीर तेजाजी के दर्शन किए जाएंगे। संघ कार्यकर्ता चेनाराम राव ने बताया कि संघ अध्यक्ष हनुमानराम खिलेरी, संचालक सांवताराम राव, ओमाराम कूड़ी, कोषाध्यक्ष जवानराम जुणावा व चेनाराम भाखर,
सांवता राम राव, मुकेश राव, शिंभू राव, चेनाराम कूड़ी, हितेश भाकर, बन्नाराम जुणावा, रामचंद्र खिलेरी, गोपाल भाकर, महेन्द्र भाकर, सुरेश राव, बाबूलाल भाकर, मांगीलाल भाकर, भैरूराम जुणावा, कैलाश खिलेरी, राजूराम भाकर, बंशीलाल भाकर, मुकेश भाकर सहित अनेक पदयात्री के साथ ग्रामीण जन उपस्थित थे।