रेलवे कोऑपरेटिव बैंक चुनाव में प्रत्याशी और समर्थक सघन दोराकर मतदाताओं को रिझाया।

एन डब्ल्यू आर ई यू के मंडल अध्यक्ष अहलावत के नेतृत्व में किया जनसंपर्क।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) रेलवे कोऑपरेटिव बैंक चुनाव को लेकर गुरुवार को यूनियन के मंडल अध्यक्ष के एस अहलावत के नेतृत्व में सीकर से सूरजगढ़ के मध्य सभी रेलवे स्टेशनों पर रेलवे कोऑपरेटिव बैंक के सदस्य रेल कर्मचारियों से जनसंपर्क किया।

सभी रेल कर्मचारियों से एक सुर में एन डब्ल्यू आर ई यू के पैनल पर उम्मीदवार गोपाललाल मीणा(टेबल लैंप)बैलेट न.2, देशराज सिंह (टेलीविजन)बैलेट न.3, राजेश वर्मा(गैस सिलेंडर)बैलेट न. 8, पर वोट एवं समर्थन देकर विजय बनाने का आह्वान किया।

आज के प्रचार में यूनियन के पूर्व मंडल मंत्री आर के सिंह , जे सी बैंक के डायरेक्टर राकेश यादव, सुरेश ढाका,राजेंद्र गढ़वाल, कृष्णानंद शर्मा, पूर्ण स्वामी सुभाष बूढ़ी, जी पी यादव, शिशुपाल, सांवर, सहीद अहमद, विजय पाल, विकास चौधरी, नरेंद्र गहलोत, आजाद सिंह, उम्मेद सिंह सहित का यूनियन पदाधिकारी एवं रेल कर्मचारी साथ थे।

इस मौके पर यूनियन अध्यक्ष अहलावत ने कहा कि एम्पलाई यूनियन सदैव कर्मचारी हितों में काम करती है इसीलिए रेल कर्मचारी भी सदैव यूनियन के समर्थन में अपना सहयोग बनाए रखते हैं उन्होंने उपस्थित यूनियन पदाधिकारी,सदस्यों व रेल कर्मचारियों से अहवान किया कि 18 सितंबर को यूनियन समर्थित प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजय बनाएं। .

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer