द रेलवे को-ऑपरेटिव बैंक संचालक चुनाव 18 को मतदाताओं को रिझाने में लगे प्रत्याशी व समर्थक

फुलेरा (दामोदर कुमावत)
द रेलवे एम्पलाइज को- ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड जयपुर संचालक मंडल के चुनाव 18 सितंबर को होने है । इन चुनाव को लेकर रेलवे कर्मचारी संगठनों के दो प्रत्याशी के साथ अन्य दो रेल कर्मी भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं,

दी रेलवे एम्पलाइज को-ऑपरेटिव बैंक चुनाव में एन डब्ल्यू आर ई यू के प्रत्याशी हमीर सिंह अपने समर्थकों के साथ गुरुवार को प्रातः8:00 बजेसे ढहर का बालाजी रेलवे स्टेशन से रिंगस रेलवे स्टेशन के मध्य आने वाले सभी रेलवे स्टेशनों पर बैंक सदस्यों व रेल कर्मचारियों से जन संपर्क कर एन डब्ल्यू आर ई यू के प्रत्याशी हमीर सिंह को अपना वोट एवं समर्थन देने का आग्रह किया,

इस मौके पर प्रत्याशी हमीर सिंह के साथ राकेश यादव पूर्व मंडल अध्यक्ष आर के सिंह, किशनलाल,प्रहलाद राय,अमीपाल,अर्जुन सिंह बिजारणिया,रघुवीर, पवन शर्मा, नरेंद्र जांगिड़, राजेंद्र यादव,राकेश पलसानिया, सुनील बिजारणिया, तूफान सिंह, सहित लोगों ने हमीर सिंह के चुनाव चिन्ह बल्ला को समर्थन करने को कहा, इस अवसर पर श्रीमाधोपुर कार्यरत रेलकर्मी ट्रॉलीमैन नागरमल यादव ने उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की सदस्यता से इस्तीफा देकर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन की सदस्यता ग्रहण कर हमीर सिंह को समर्थन देने का ऐलान किया। वही रेलवे कोऑपरेटिव बैंक चुनाव में यू पी आर एम एस के प्रत्याशी विष्णु चौधरी के समर्थन में जयपुर मंडल मंत्री सौरभ दीक्षित अपनी टीम के साथ गुरुवार को प्राप्त 8:30 बजे से मदार रेलवे स्टेशन से फुलेरा के बीच में सभी रेलवे स्टेशनों पर कार्यरत रेल कर्मियों एवं को-ऑपरेटिव बैंक सदस्यों मतदाताओं से जनसंपर्क कर प्रत्याशी विष्णु चौधरी के पक्ष में मतदान करने के लिए आव्हान किया, इस अवसर पर सौरभ दीक्षित के नेतृत्व में प्रत्याशी विष्णु चौधरी,मोहनपूनिया,प्रमोद डांगी, दिनेश सुरोलिया, रूपचंद, भागचंद, सुनील यादव, मनीष शर्मा, गुलाब चंद, जगदीश कटारिया, दिवाकर जैन, मोतीलाल जाट, व शिवजी राम सहित सैकड़ो लोग जनसंपर्क में साथ रहकर सभी स्टेशनों पर कर्मचारियों को मजदूर संघ के प्रत्याशी विष्णु चौधरी चुनाव चिन्ह कुर्सी पर वोट डालने का आह्वान किया। इसी प्रकार रेलवे कोऑपरेटिव बैंक चुनाव में स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में प्रेमचंद वर्मा ने भी अपने समर्थकों के साथ चुनावी समर को और रोचक बना दियाहैं, पूर्व व वर्तमान में रेलवे इंस्टिट्यूट के सचिव पद पर निर्वाचित एवं मुख्य लोको निरीक्षक पद पर कार्यरत वर्मा ने बैंक चुनाव को त्रिकोणात्मक बनाते हुए मतदाताओं को असमंजस की स्थिति में डाल दिया है हालांकि रेलवे कर्मचारी संगठन अपनी- अपनी मजबूती का दवा ठोक रहे हैं वही प्रेमचंद वर्मा भी अपने कर्मठ कार्यकर्ताओ को साथ लेकर बैंक सदस्यों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं वर्मा ने कल भगवान सहाय वर्मा, एचके मीना, मुकेश वर्मा, मदनलाल कोली, राजाराम बंजारा, हेमंत कुमावत व गोपाल लाल वर्मा के साथ आरसी क्षेत्र के सभी रेलवे स्टेशनों पर जनसंपर्क कर अपने पक्ष में चुनाव चिन्ह घड़ी पर वोट एवं समर्थन देने की अपील की।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer