मकराना (मोहम्मद शहजाद)। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशों के मुताबिक जिला निर्वाचन अधिकारी कलक्टर और मकराना विधानसभा क्षेत्र रजिस्ट्रीकरण निर्वाचक पदाधिकारी एसडीएम जे पी बैरबा के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत शुक्रवार को रा उ मा वि मकराना, बरवाली व भरनाई में युवा मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।
इससे पूर्व में विद्यार्थी एवं ग्रामीण मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट की जानकारी देकर इसकी कार्यप्रणाली के बारे में समझाया गया। वही मतदाताओं को डेमो मतदान करवाया गया। विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया।
छात्र-छात्राओं द्वारा रंगों का इस्तेमाल करते हुए बेहतरीन रंगोली बनाई गई वहीं दूसरी तरफ लोकतंत्र में मतदान का महत्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने एक विशाल रैली स्वीप नारे लगाते हुए गांव के मध्य से निकलते लोगो से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की बाद में मैं भारत हूं गीत के माध्यम से सभी ग्राम वासियों को मत के महत्व को समझाया। स्वीप टीम सदस्य सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे।