फुलेरा जंक्शन पर 01 अक्टूबर 2023 को मनाया “श्रमदानदिवस”, सी.डी पी ओ.व एम एल ए कुमावत टीम द्वारा किया श्रमदान,



फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के फुलेरा जंक्शन पर स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत रविवार 01 अक्टूबर 2023 को फुलेरा रेलवे स्टेशन व सर्कुलेटिंग एरिया पर श्रमदान दिवस के रूप में वृहद् स्तर पर मनाया गया।

इस अवसर पर फुलेरा स्टेशन पर जयपुर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी हिना अरोड़ा की उपस्थिति में फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत के नेतृत्व में भाजपा मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम कुमावत, एडवोकेट सुमित्रा सिंह नाथावत,पार्षद पूजाभाटी, सरदारसिंह चौधरी, प्रणव कायल शहित कार्यकर्ताओं व रेलवे के मुख्य कल्याण निरीक्षक आरके वर्मा,

फुलेरा स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार व मुख्य वाणिज्य निरीक्षक विनय राजोरा एवं कर्मचारियों तथा रेलवे स्काउट एंड गाइड्स के सदस्यों ने रेलवे स्टेशन व सर्कुलेटिंग एरिया में श्रमदान कर सफाई की गई। इस अवसर पर विधायक निर्मल कुमावत ने कहा कि संपूर्ण राष्ट्र में प्रधानमंत्री मोदीजी द्वारा यह स्वच्छ अभियान चला कर

महात्मा गांधी के जन्मदिन से पूर्व दिवस को श्रम दिवस का दर्जा देकर संपूर्ण देश में एक स्वच्छता के प्रति जागृति लाने का कार्य किया है जो एक अनूठी पहल एवं मानव जीवन में स्वछता महत्वपूर्ण है। जबकि वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी हिना अरोड़ा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer