दो दशक से चली आ रही नाले की मांग को,वर्तमान पार्षद सरदार ने किया पूरा


वार्ड12में50लाख के नाले का निर्माण।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
नगर पालिका क्षेत्र के उप क्षेत्र संख्या 12 में गंदे पानी की निकासी को लेकर विगत दो दशक से वार्ड वासियों की उठ रही नाला निर्माण की मांग को वार्ड पार्षद सरदार सिंह चौधरी ने इसे गंभीरता से लेते हुए अथक प्रयासों से पालिका मंडल की ओर से ₹50 लाख के नव निर्माण नाले की नींव स्वयं वार्ड पार्षद सरदार सिंह चौधरी ने अपने कर कमलों से वार्ड के गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में किया,

इस नाले के निर्माण से वार्ड 12 में एकत्रित होने वाला गंदा पानी जो खाली भूखंडों पर भी फेल कर गंदगी के अंबार और मक्खी मच्छरों के होने से बीमारियां फैलने में अपना योगदान देता है उस पर अंकुश लग जाएगा

जिससे जनता को राहत मिलेगी,नवनिर्मित नाले की नींव लगने पर स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़आई, उन्होंने पार्षद चौधरी का अभिनंदन करते हुए पालिका प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर अजय सक्सेना, बरदाचंद, राधेश्याम,अनिल तिवारी,सुरेंद्र सक्सेना, अभय सक्सैना, राहुल, मुकेश वर्मा, चिरंजीलाल सैनी, पुरुषोत्तम शर्मा, संजय, मंजूमाथुर,अलका माथुर सहित वार्ड वासी उपस्थित थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer