वल्लभ कुल की शान, विकास पुरुष तिलकायत श्री एवं श्री विशाल बावा साहेब ने ठाकुरजी को आरोगाया छप्पन भोग।

के के ग्वाल जी नाथद्वारा

वल्लभ कुल सिर मोर तिलकायत श्री ने श्री विशाल बावा का व्हट्स एप चैनल किया लॉन्च

श्रीजी मंदिर की सेवा व व्यवस्था पर नज़र के लिए सौ सी सी टीवी कैमरा का किया शुभारंभ।

विकास पुरुष श्री तिलकायत महाराज श्री वल्लभ कुल दीपक चिरंजीव विशाल बावा साहेब ने निर्माण कार्यों एवं व्यवस्था का किया जायजा।

नाथद्वारा(के के सनाढय)वल्लभ कुल की पुष्टि मार्गीय प्रधान पीठ नाथद्वारा मन्दिर में आज मुम्बई निवासी वैष्णव जन सतीश भाई व इनके परिवार ने आज ठाकर जी छप्पन भोग मनोरत का आयोजन करवाया गया जिसके चलते आज प्रातः पांच बजे मंगला आरती बल्लभ कुल की शान तिलकायत महाराज श्री व विशाल बावा साहेब ने उतारी गई, गौर तलब है कि जिस रोज ठाकुर जी के अधकी छप्पन भोग होता आया है उस रोज ठाकुर जी के मंगला आरती के दर्शन के बाद सीधा राज भोग के दर्शन ही खुलते हैं इस दरम्यान श्रृंगार व ग्वाल भीतर ही होते आए।

है इस अवसर पर( लालन प्रभू ) श्री प्रभु की गोद में श्री नवनीत प्रिया जी को बिराजमान करवाकर लाड लड़ाते हुए कर छप्पन भोग आरोगाया एवं आरती उतारी। गई साथ ही इस अवसर पर मन्दिर परंपरा अनुसार तिलकायत श्री एवं श्री विशाल बावा ने मुंबई के छप्पन भोग के मनोरथी सतीश भाई एवं उनके परिवार का ऊपरना रजाई ओढ़ाकर समाधान किया एवं आशीर्वाद प्रदान किया!

साथ ही इस छप्पन भोग मनोरथ के शुभ अवसर पर वल्लभ कुल की शान तिलकायत श्री ने श्री विशाल बावा साहेब द्वारा निर्मित व्हाट्सएप चैनल को लांच किया जिसके माध्यम से सभी वैष्णव जन पुष्टिमार्गीय सेवा प्रणाली, मंदिर द्वारा हो रहे निर्माण कार्य, योजना एवं व्यवस्था की जानकारी घर बैठे ले सकेंगे जिससे समय-समय पर वैष्णव जन ठाकुर जी मे होने वाले राग भोग श्रृंगार के साथ उत्सव मनोरथ आयोजन व मंदिर में होने वाली सेवा एवं कार्यों की जानकारी प्राप्त कर सके,

साथ ही श्रीनाथ जी मन्दिर में हो रहे नवाचारों के अंतर्गत आज तिलकायत श्री एवं श्री विशाल बावा ने मंदिर व्यवस्था एवं सेवा,सुरक्षा,एव सु व्यवस्था को पारदर्शिता को चाक-चोबंद करने के लिए लगभग 100 नए सीसीटीवी कैमरों का शुभारंभ किया गया ।इससे पूर्व ठाकुरजी के साथ आए तत्कालीन तिलकायत श्री द्वारा ठाकुरजी , गो माता, व ब्रजवासी सेवावालो एवं आने वाले दर्शनार्थियो वैष्णव जन के लिए आवश्यक साधन सुविधाओं व्यवस्था , सिक्षा चिकित्शा आवास के लिए भवन धर्मशाला निर्माण करवाया गया था जिनको सदियों पुरानी हो गई है जिनको विकास पुरुष वर्तमान तिलकायत महाराज श्री राकेश जी महाराज की समय की मांग को देखते हुए कोटेज़ , वल्लभ विलास, दामोदर धाम न्यू कॉटेज धीरज धाम जैसे लग्जरी रूम का जीर्णोद्वार क्रवाकर आधुनिक साधन सुविधाओं युक्त नव निर्माण करवाया गया है

उसी तर्ज पर नाथद्वारा नगर में आने वाले सुदामा वर्गीय,दर्शनार्थियो, वैष्णव जो इन बड़े काटेज में नही रुक सकते हैं उन के लिए तिलकायत महाराज श्री की आज्ञा अनुसार मंदिर मंडल अधीनस्थ,लक्ष्मी विलास धर्मशाला, नया बाजार, पोरबंदर वाली धर्मशालाओ को आधुनिक साधन सुविधाओं युक्त निर्माण करवाया गया है जिस के चलते नगर में आने वाले सभी लोगो को उनके सामर्थ अनुसार साधन सुविधाओं उपल्ब्ध हो सके। साथ ही वल्लभ कुल की शान विकास पुरुष तिलकायत महाराज श्री व चिरंजीव विशाल बावा साहेब ने होने वाले विकास कार्य में मंदिर मंडल कार्यालय, गोविंद भवन,नाथूवास गौशाला,तथा पशु चिकित्सालय आदि का सघन निरीक्षण किया एवं निर्माण कार्य एवं व्यवस्था का अवलोकन कर सुव्यवस्थित एवं सुचारुरूप से कार्य करने के निर्देश दिए ! इस अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी श्री सुधाकर उपाध्याय, श्रीनाथजी मंदिर के मुख्य प्रशासक श्री भारत भूषण व्यास, सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य,मंदिर मंडल बोर्ड के सदस्य श्री सुरेश संघवी, श्री समीर चौधरी, श्री राजेश भाई कापड़िया, मंदिर मंडल के सीईओ श्री कैलाश चंद्र शर्मा, संपदा अधिकारी ऋषि पांडे, तिलकायत के सचिव श्री लीलाधर पुरोहित, वैष्णव अंजन शाह, परेश नागर, समाधानी उमंग मेहता, रिपोर्टर के के ग्वाल फूल घरिया घनस्याम गुर्जर, दुर्गेश सनाढय, वेदान्त गुर्जर ,दिनेश सनाढय सहित बृजवासी सेवा वाले मौजूद थे। इस अवसर पर तिलकायत महाराज श्री की आज्ञा अनुसार छप्पन भोग का महा प्रशाद नगार खाना गेट के बाहर नरेंद्र पालीवल,, चंदू माली,घनश्याम टेलर ने वितरण किया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer