
नाथद्वारा. वल्लभ समप्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा नगर के स्थानीय लोकप्रिय जन जन के लाडले, विकास पुरूष स्थनीय विधायक़ कांग्रेस के प्रत्याशी डॉक्टर सीपी जोशी ने २५ नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव मे मतदान हेतु जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। इस अवसर पर डा जोशी का विधानसभा क्षेत्र के हर गाव गली भागल मे मतदाताओ द्वारा थाली।

मादल के थाप पर फुल माला पहनाकर भव्य स्वागत कियां गया जिसके चलते आज डा जोशी ने शिशवी, वाजुन्दा, रामपुरिया, नेगडिया, रठूजणा, गूडली, मजेरा, कोटड़ी, बेरण, बारवा, कालीवास, कमली का गुड़ा, कोलर, बरवालीया, बिलेता में मतदाताओं से जनसंपर्क कर समर्थन मांगा। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रवासियों ने ढोल-मदांल, फूल-माला, इकलाई से डॉ. जोशी का स्वागत किया।

डॉ. जोशी ने सभी क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित किया। डॉ. जोशी ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 7 गारंटियों की घोषणा की, जिसमें कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर गृहलक्ष्मी गारंटी योजना में परिवार की महिला मुखिया को साल में 10000 रूपए मिलेंगे। पशु पालकों से 2 रूपए किलो गोबर की खरीद की जाएगी। सरकारी कॉलेज के पहले साल के स्टूडेंट्स को लैपटॉप/टेबलेट फ्री,15 लाख का आपदा राहत फ्री बीमा की गारंटी, हर स्टूडेंट को अंग्रेज़ी मीडियम शिक्षा की गारंटी, प्रदेश के 1.04 करोड़ परिवारों के लिए 500 रू में सिलेंडर, सरकारी कर्मचारियों के लिए ओपीएस कानून लाने की घोषणा शामिल है।


Author: Aapno City News







