छात्रा को चांदी का सिक्का देकर विद्यालय में किया सम्मान
कोजाराम निम्बड़/ संखवास. इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत कस्बे की पीएम श्री बालिका विद्यालय की कक्षा आठवीं की छात्रा का चयन हुआ है। छात्रा को अब केंद्र सरकार की ओर से 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। शिक्षक आदम अली ने बताया कि स्कूल स्तर पर छात्र छात्राओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण जागृत कर उन्हें बाल वैज्ञानिक बनाने के लिए केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना इंस्पायर अवार्ड के तहत विद्यालय की कक्षा आठवीं की छात्रा अंकिता सैन पुत्री जुगल किशोर सैन का चयन हुआ है।
उन्होंने बताया कि इससे पहले 2 छात्राओं ने गत वर्ष बोर्ड की विज्ञान परीक्षा में 100 में से 100 अंक हासिल किए थे। जिसके कारण छात्राओं की विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ी। छात्रा का इंस्पायर अवार्ड में चयन होने पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की। इस दौरान छात्रा अंकिता सैन का विद्यालय में चांदी का सिक्का देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य यशपाल ईनाणीया, राधेश्याम पंवार, रामकिशोर गहलोत, ओमप्रकाश गौड़, कोजाराम निम्बड़, दिनेश राजपुरोहित, सत्यनारायण, हबीब गौरी, जगराम माली सहित ग्रामीण मौजूद रहे।