शिव औघड़ दूल्हे, बाराती होंगे भूत प्रेत व शिव गण,
अभीभूत व विहंगम दृश्य देखने को मिलेंगे बारात में।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
श्री राम नगर स्थित श्री उमा महेश्वर मंदिर पर 8 मार्च को आयोजित महाशिव रात्रि कार्यक्रम अनुसार 6 फरवरी को मन्दिर में श्री गणेश निमन्त्रण के साथ देवताओं को आमंत्रित करने के लिए पीले चांवल किये जायेंगे, इसके लिये श्रद्धालु भक्त उत्साहित है और इसके पश्चात घर घर पीले चांवल देकर शिव पार्वती महोत्सव में आने के लिए निमन्त्रण दिया जाएगा
आयोजनकर्ताओ ने बताया कि शिवरात्रि महोत्सव पर भगवान शंकर अपने गणो, नन्दी,भृङ्गी,औघड़,भूत-प्रेतों सहित भभूति धारी ओघडी बारात कस्बे के विभिन्न प्रमुख मार्गों से भृमण कर झांकी के रूप में निकाली जाएगी,जिसमें ढोल-नँगाड़े डमरू,झांझ मंजीरों सहित वाद्य यंत्रों पर विभिन्न धुनों पर नाचते गाते बजाते बारात पुनः श्री रामनगर स्थित श्री उमामहेश्वर मंदिर के द्वार पर पहुंच भगवान आशुतोष माता उमा भवानी को वरमाला पहनाएंगे, यह दृश्य देखने योग्य होगा,
इसअवसर पर मंगल गीत,आतिशबाजी, देवताओं द्वारा पुष्प वर्षा की जाएगी एवम बारातियों का जीवंत स्वरूपों में स्वागत किया जाएगा, ऐसा विहंगम व अलौकिक द्रश्य देखने को मिलेगा ,कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्रद्धालुओं कीअलगअलग टीमें बनाकर कार्यकर्ता अपने अपने कार्यों में जुटे हुए है,गौरतलब है कि महा शिवरात्रि कार्यक्रम में दिन में महिलाओं द्वारा मंगल गीत,कीर्तन,भजन किए जाएंगे एवम मंदिर में पूजा, अर्चना,मंत्रोचार,अभिषेक,रात्रि में गायक कलाकार द्वारा भक्तिरस से सराबोर मनमोहक जागरण की प्रस्तुतियां दी जाएगी। तथा वरमाला बाद महाआरती व महाप्रशादी वितरण किया जाएगा।
गौरतलब है कि शिवरात्रि महोत्सव पर मंदिर की भविष्य सजावट होगी, कार्यक्रम अनुसार विशेष जीवंत झांकियां दिखाई जाएगी जो स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाई जाएगी, बाहरी कलाकारों द्वारा जीवन्त दृश्य के साथ-साथ हेरत अंग्रेज करतब दिखाए जाएंगे जो यहां पहली बार होगा, शिव बारातियों को परंपरागत झुवांरिया भी भेंट की जाएगी ।