( दीपेंद्र सिंह राठौड/ बाबूलाल सैनी) पादूकलां। कस्बे में बस्सी की ढाणी स्थित श्याम मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय मेले के समापन पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। कार्यक्रम में बाबा श्याम का आकर्षक शृंगार किया गया और अखंड ज्योत व छप्पन भोग की झांकी भी सजाई गई।

मंदिर में की गई रंग-बिरंगी सजावट व रोशनी से समूचा मंदिर परिसर रोशन नजर आया। इसके बाद श्याम बाबा के भोग लगाने के बाद प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मेले में कस्बे सहित आसपास कई गांवों के लोग शरीक हुए और बाबा श्याम के दरबार में शीश झुका कर परिवार की खुशहाली की कामना की।

मेले में मंदिर कमेटी की ओर से झूले भी लगाए गए।बड़ी संख्या में श्रद्धालु फागुनी बारस तिथि को बाबा श्याम की चौखट पर रोक लगाकर गांव और देश की फसल की कामना की आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से आए श्याम भक्तों ने बाबा श्याम के निशान यात्रा लिख रहे और बाबा श्याम की महिमा का गुणगान किया पूरे दिन भर

मंदिर परिसर में मेला मैदान में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष श्याम सुंदर दाधिच ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मंदिर कमेटी की ओर से मंदिर निर्माण में सहयोग देने वाले भामाशाहों, समाजसेवियों व कार्यकर्ताओं का भी स्मृति चिन्ह, दुपट्टा व माला पहनाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया। सचिव कैलाश चंद सोनी ने बताया कि श्याम मित्र मंडल के अतिरिक्त सहयोगी संगठन रामायण मंडल, युवा गौ सेवा संगठन, चारभुजा मित्र मंडल, वीर तेजा मित्र मंडल, चारभुजा एवं श्याम महिला मित्र मंडल इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।

Author: Aapno City News






