आहूजा फिटनेस की पहल महिला जिम किया शुरू ।


आने वाले समय में युवा यूवतियों के सेहत के लिए जरूरी: डॉ. पुखराज स्वामी
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के सांभर बायपास रोड स्थित आहूजा फिटनेस क्लब में चल रहे पुरुष जिम में बुधवार को नया अध्याय जोड़ते हुए इस जिम पर आधुनिक एवं नवीन जिम उपकरण स्थापित करते हुए महिला जिम का शुभ आरंभ कर दिया।

महिला जिम के शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी डॉ पुखराज स्वामी ने नवीन महिला जिम का फीता काटकर श्री गणेश किया इस अवसर पर देश की सबसे छोटी उम्र की बॉडी बिल्डर बालिका कुमारी प्रांजल गोड जिसने 9 साल की उम्र में अब तक 26 कीर्तिमान स्थापित कर 26 मेडल प्राप्त किए हैं

कुमारी प्रांजल राजस्थान की ऐतिहासिक नगरी बादशाह के शहर ब्यावर के रहने वाली है तथा 12 वर्षीय फुलेरा निवासी श्याम लाल सैनी की पुत्री कु. कशिश सैनी जिसने हाल ही में बॉडी बिल्डर का स्वर्ण पदक राज्य स्तर पर अपने नाम किया है। आहूजा फिटनेस क्लब के संचालक शुभम आहूजा ने बताया कि महिला जिम की शुरुआत इन बच्चों के द्वारा किए जाने का सौभाग्य मिला, कुमारी प्रांजल ने बताया कि उनका पूरा परिवार बॉडीबिल्डिंग यानी पहलवानी से जुड़ा हुआ होने के कारण मैंने भी यह शुरू किया और कामयाब रही,

जबकि कशिश सैनी ने बताया कि आहूजा फिटनेस क्लब में पिछले कई समय से मेरी प्रेक्टिस चालू है और इसी की वजह से मैं गोल्ड मेडल तक पहुंच सकी मैं आहूजा फिटनेस क्लब के मेरे कोच है उनकी बदौलत ही इस मुकाम तक पहुंची मैं उनका धन्यवाद करना चाहूंगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाज सेवी डॉ पुखराज स्वामी ने कहा कि आने वाले समय में युवा पीढ़ी को जिम जैसे क्लब की जरूरत रहेगी। जबकि संचालक मनोज आहूजा ने परिवार सहित सभी अतिथियों का स्वागत और आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर पार्षद प्रेम आहूजा,सीमा राज कुमावत,गीताशर्मा, पूनमकुमावत,निशिआहूजा प्रभागगरानी, तथा सुंदर दास, कैलाश वाधवानी, केपी गगरानी,राजूदाधीच, भूपेंद्र गुप्ता, प्यारेलाल कुमावत,सूजाराम, रतन राजोरा, संजय पारीक, गुडविन जॉर्ज,महावीरजैन, संजीव गुप्ता,शिवम आहूजा,सुनीलगुर्जर, नेमी गुर्जर, कमल शर्मा, सुधीरकैमरा, त्रिलोक शर्मा  जिम के प्रशिक्षु साथी सहितसैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer