लक्षमनगढ 01 मई। युवा व्यवसाई सामाजिक कार्यकर्ता बठोठ निवासी नरेंद्र टांक ने अपने जन्म दिवस पर लक्षमनगढ में निर्माणाधीन महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास के विकास के लिए 21 हजार रुपए भेंट कर जन्म दिवस की खुशी का इजहार किया है।

यह जानकारी देते हुए छात्रावास निर्माण समिति के मनोज गौड़ धाभाईयो की ढाणी ने बताया कि स्वयं की प्रेरणा से नरेंद्र की ओर से छात्रावास निर्माण के लिए किए गए आर्थिक सहयोग के लिए समिति के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया, संयोजक सज्जन कुमार बबेरवाल, वित्तीय सलाहकार झाबरमल सिंगोदिया, महामंत्री महेंद्र चुनवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद सांखला सेठों की कोठी,प्रवक्ता मनोज राकसिया सहित पदाधिकारी सदस्यों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए आभार व्यक्त किया है तथा जन्म दिवस की मंगलकामना प्रेषित की है ।

Author: Aapno City News






