फुलेरा (दामोदर कुमावत) फुलेरा जंक्शन पर जयपुर से मेड़ता जाते हुए उ. प. रेलव महाप्रबंधक अमिताभ से व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज आहूजा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने मुलाकात कर रेल समस्याओं से अवगत करा शीघ्र समाधान की गुहार लगाते हुए पत्र सोपा। पत्र में व्यापार महा संघ ने जीएम द्वारा फुलेरा जंक्शन को इलेक्ट्रिक लोको शेड स्वीकृत करने,
फुलेरा-जोधपुर लाइन के दोहरीकरण, विद्युतीकरण करने,अजमेरी गेट एल सी 1 पर अंडरपास स्वीकृत करने, फुलेरा-रेवाड़ी रेल मार्ग को दोहरीकरण करने के आदेश करने पर पत्र प्रेषित कर आभार प्रकट किया।
इसके अतिरिक्त रेलवे जंक्शन पर कार्यरत वेंडर्स की अचानक चार गुणा बढ़ाई फीस के आदेशों को पुनः लेने का मांग पत्र सौंप कर आशा व्यक्त कि है कि शीघ्र आदेश जारी करेंगे। जंक्शन नए नए आयामों को छुएगा जिससे सुविधा -विस्तार के साथ साथ फुलेरा का व्यापार भी फले फूलेगा।
इससे पूर्व व्यापार महासंघ की ओर से जी एम अमिताभ कासाफा व माला पहनाकर फुलेरा की और से स्वागत किया गया। इस मौके पर भूपेंद्र गुप्ता,राजू दाधीच,हरगोपाल साहू, मुकेश पारीक,मोहित धांधल, नेमी चंद गुजर संजीव गुप्ता,मुकेश गगरानी,बद्री प्रसाद,कालू सैनी आदि उपस्थित रहे।