फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के श्रीराम नगर स्थित शिव मंदिर के पास वट वृक्ष पर युवा बंधुओ ने पंछियों के लिए बांदे परिंडे जबकि पास में ही युवाओं ने छाया दार पेड़ लगाकर कियापुण्य का कार्य।
श्री राम नगर के समाजसेवी डॉ.अविनाश दाधीच ने बताया कि श्री उमामहेश्वर मंदिर के समीप स्थित वट वक्ष पर अनुराग गर्ग व देवांश दाधीच ने पंछियों के लिए पीने के पानी के परिंडे लगाए ।
जबकि कुछ दूरी पर श्रीमती सीता देवी जांगिड़ पत्नी स्वर्गीय श्री नंदकिशोर जांगिड़ की प्रेरणा से उनके पुत्र अरुण कुमार जांगिड़, श्रीमती सुनीता जांगिड़,
दिव्यांशजांगिड़,हर्षजांगिड़, अनुराग गर्ग, आशीष गर्ग, देवांश दाधीच, हृदयांश दाधीच व केशु कुमावत ने सामूहिक रूप से छायादार वृक्ष लगाएं।