मकराना (मोहम्मद शहजाद)। आमजन व राहगीरों की सुविधा को देखते हुए नगर परिषद के वार्ड 34 के पार्षद शक्ति सिंह चौहान ने शुक्रवार को नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर वार्ड में नई रोड़ लाइटें लगवाने कि मांग की है।
![](https://aapnocitynews.in/wp-content/uploads/2024/05/img-20240517-wa00176207096863682516400-768x1024.jpg)
पार्षद चौहान ने आयुक्त को अवगत कराते हुए बताया की मानधनियों की गली, सदर बाजार स्थित रान्दडों की गली के बाहर, विष्णु हुरकुट के घर के बाहर सदर बाजार, नीम फाड़ बालाजी मंदिर के पास टीबा, आरडी कॉम्प्लेक्स मोड़ खाती टीबा पर रोड़ लाइट लगवाने की मांग की है। पार्षद चौहान ने ज्ञापन में बताया की उक्त स्थानों पर रोड़ लाइट नहीं होने के कारण रात्रि के समय अंधेरा हो जाता है।
![](https://aapnocitynews.in/wp-content/uploads/2024/05/img-20240517-wa00163734966703085877957-296x300.jpg)
जिसके कारण रात्रि के समय राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया की ये वार्ड शहर का मुख्य बाजार होने से रात्रि के समय अंधेरा होने से चोरियां होने का भी भय बना रहता है। पार्षद ने जानकारी देते हुए बताया की उक्त स्थानों पर रोशनी होने से राहगीरों को सुविधा होगी और होने वाली चोरियों पर अंकुश लगाया जा सकेगा।
![Aapno City News](https://secure.gravatar.com/avatar/0ace799ecbf75a17039bf4ea9e18c604?s=96&r=g&d=https://aapnocitynews.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: Aapno City News
![](https://aapnocitynews.in/wp-content/uploads/2023/11/Ganpat-singh.png)
![](https://aapnocitynews.in/wp-content/uploads/2023/10/Kishan-Singh.png)
![](https://aapnocitynews.in/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-22-at-2.42.47-PM.jpeg)
![](https://aapnocitynews.in/wp-content/uploads/2023/11/Shyam.png)
![](https://aapnocitynews.in/wp-content/uploads/2023/11/Raghu.png)
![](https://aapnocitynews.in/wp-content/uploads/2023/09/Tejaram.png)
![](https://aapnocitynews.in/wp-content/uploads/2023/11/Prem.png)