फुलेरा (दामोदर कुमावत)
राजस्थान सरकार कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा से भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने गुरुवार को सुबह 07:20 बजे निवारु से सिटी बस सेवा का शुभारंभ किया। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि सुगम परिवहन सेवा से निवारु क्षेत्र की जनता को बेहतर आवागमन की सुविधा प्रदान होगी।
यहां आयोजित एक समारोह में उपस्थित जनसमूह में स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर द्वारा जनहित में किया जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि निवारू के लिए आज नया अध्याय जोड़कर या की जनता को आवा गमन के लिए नई बस सेवा का शुभारंभ किया।
साथ ही राजस्थान सरकार में युवा मामले और खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने 13 जून 2024 को रा.उ.मा. विद्यालय, मोरधा, कोटपूतली में कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।इस मौके पर यूवा मामले एंव खेल मंत्री राठौर ने उपस्थित विद्यार्थियों खिलाड़ियों को कहा कि खेल-खेल की भावना से खेलें, खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।