फुलेरा (दामोदर कुमावत)
कस्बे केअंबेडकर सर्किल पर सुबह 9.00 बजे भीम क्रांति दिवस मनाया गया। जिसमे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।
सबसे पहले बाबा साहब की प्रतिमा की साफ सफाई करके माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किये। भारतीय संविधान की उद्देशिका का सामूहिक पठन किया गया।
बाबा साहेब द्वारा बहुजन उद्धार के लिए दी गई कुर्बानियां के लिए बाबा साहब के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए उनके बताएं मार्ग पर चलने हेतु सभी बंधुओ ने प्रतिज्ञा ली। उपस्थित वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। तथा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी के कार्यालय पहुंचे जहां ईओ तेजराम मीणा को माला पहना कर, बाबा साहब की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया ।
अधिशासी अधिकारी तेजराम मीणा ने बाबा साहब की मूर्ति को उचित स्थान पर स्थापित कर छायाचित्र पर माला पहनकर आगंतुक महानुभावों का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर भंवरलाल सांभरिया, नाथू लाल नंगलिया,ओम प्रकाश कारडिया, कैलाश चंद दहिया, जगदीश प्रसाद सुणिया, विनोद दुलारिया, तारा चंद तंवर, टीकम चंद वर्मा, रतन राजोरा, गोपाल बौद्ध, शंकर लाल वर्मा, अनिल कुमार, , सुरेश चंद फरोदा,रतनलाल,पन्नालाल पंवार, सुरेश चंद्र वर्मा, महेंद्र कुमार वर्मा एवं अन्य बहुजन बंधु उपस्थित रहे।