झोटवाड़ा के विकास के लिए सदैव समर्पित:कर्नल राज्यवर्धन राठौड़
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
राजस्थान सरकार कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने झोटवाड़ा के विकास के संबंध में नगर निगम अधिकारियों के संग बैठक की। इस दौरान राठौड़ ने विधानसभा में जारी विकास योजनाओं की संपूर्ण जानकारी ली।
साथ ही मॉनसून के आगमन से पहले सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री राठौड़ ने स्पष्ट कहा कि जनता को बारिश में जलभराव जैसी समस्या का सामना न करना पड़े। इसके अलावा जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल योजना की जान कारी लेते हुए सारे काम समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा।