पूर्व विधायक निर्मल कुमावत ने पोस्टर का किया विमोचन।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा (रजि.) उत्तरी- पूर्वी जोन राजस्थान के तत्वाधान में 29 सितंबर 2024 रविवार को प्रतिभा सम्मानसमारोह वसामूहिक गोठ का आयोजन किया जा रहा है।
समारोह को मूर्त रूप देने के लिए शनिवार को फुलेरा क्षेत्र के पूर्वविधायक निर्मलकुमावत के कर कमल द्वारा पोस्टर एवं पप्लेंट्स का विमोचन किया गया।
इसअवसर पर भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा उत्तरी पूर्वी जोन के अध्यक्ष गौरीशंकर मारवाल, महामंत्री रूप किशोर रतिवाल, पूर्व मंत्री नंदकिशोर कुदीवाल,बीएल कुमावत,किशनलाल नागा, पूरणमलछापोला,प्रभुदयाल सिंघाठ्या , हनुमान प्रसाद कारगवाल,भंवर लाल कारगवाल,रतनलाल, जगदीश मारोठिया, फुलेरा समाज अध्यक्ष किशन लाल भोड़ीवाल, महामंत्री दामोदरकुमावत एवं मदन लाल सिंघाठ्या आदि की मौजूदगी में पोस्टर एवं पप्लेंट्स का विमोचन किया।
इस अवसर पर महासभा के महामंत्री रूप किशोर रतिवाल ने बताया कि सम्मान समारोह के तहत सामाजिक विकास एवं शैक्षणिक प्रतिभाओं, राजकीय सेवा में चयनित प्रतिभाओं, समाज की विशिष्ट एवं उत्कृष्ट प्रतिभाओं का 29 सितंबर को कुमावत छात्रावास गोविंदम टावर के पीछे गोविंदपुरा जयपुर में आयोजन होगा जिसकी अलग- अलग टीमें बनाकर समारोह को सफल बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं।