पादूकलां।(दीपेंद्र सिंह राठौड़) कस्बें सहित आसपास के क्षेत्र के किसान रबी फसल के बुवाई की तैयारी में जुटने शुरू हो गए। परिवार के साथ खेतों की सफाई कर रहे है। वहीं कई किसानों ने खेतों की जुताई भी कर रखी है।
क्षेत्र में खरीफ की फसलों की कटाई होने के साथ ही किसान अब रबी की बुवाई में जुट गए हैं। हालांकि पादूकलां क्षेत्र में अभी भी खरीफ फसलों की कटाई पूरी तरह से नहीं हो पाई है। लेकिन मूंग व बाजरा की कटाई होने के बाद किसान चना,
सरसों, की बुवाई के साथ ही तारामीरा की बुवाई के लिए खेतों तयार करने में जुट गए हैं।इस बार बारिश ज़्यादा होने से खेतो नमी ज़्यादा जो रबी फसलों के लिए के लिए लाभदायक है।तापमान कम होने के साथ ही किसान रबी फसल की बुवाई करना शुरू कर देंगे।