रूण फखरुद्दीन खोखर
स्वेटर पाकर छात्र छात्राएं हुए खुश
रूण(नागौर)-निकटवर्ती गांव मिरजास स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक अध्यापिका द्वारा सर्दी के मौसम को मदेनजर रखते हुए गर्म स्वेटर का वितरण किया गया।
पशुधन सहायक भारमल मुंडेल ने बताया कि इस स्कूल में कार्यरत उनकी पत्नी सुशीला ईनाणिया द्वारा 102 छात्र छात्राओं को गरम स्वेटर वितरित किए गए।
इस मौके पर प्रधानाध्यापक गुठाराम, मुन्नालाल वैष्णव, गजेंद्र गेपाला, सुमेर सिंह, तरुण कुमार मुंडेल, पंकज पारीक, रामनिवास जेठु, भारत गरवा व ग्रामीण भामाशाह मदनराम भाकल, रामनिवास , सुरेश मुंडेल, दिनेश मुंडेल, महेंद्र चोटिया व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
वहीं इस मौके पर उपस्थित ग्रामीण और शाला स्टाफ ने इस अध्यापिका द्वारा इस अभिनव पहल को सराहा गया।