राशन कार्ड दुकानों पर गिव अप अभियान शुरू

फखरूद्दीन खोखर


सक्षम उपभोक्ता स्वेच्छा से अपने नाम हटाये वरना होगी वसूली

रूण (नागौर) पंचायत समिति मूंडवा के रूण, खजवाना, भटनोखा ,असावरी,इंदौकली सहित कई गांवों में खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े सक्षम व्यक्ति राशन की दुकानों पर आकर इन दिनों स्वेच्छा से अपने नाम हटवा रहे हैं। गांव रूण के राशन डीलर सुरेश रामनिवास लालरिया, हनुमान मेघवाल, सुरेश लालरिया ने बताया कि पिछले एक महीने से राशन की दुकानों पर पंपलेट, पोस्टर लगाकर सक्षम व्यक्तियों से नाम हटाने की अपील की जा रही है और इसी अपील को मदैनजर रखते हुए अब सक्षम व्यक्ति स्वेच्छा से रसद विभाग के गिव अप अभियान के तहत फार्म भरकर खाद्य सुरक्षा योजना से अपना नाम हटा रहे हैं।

विभाग का सख्त निर्देश है कि 31 जनवरी तक ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने अपना नाम नहीं हटाया तो उनको चिन्हित कर राशन सें उठाए गए गेहूं की 27 रुपए किलो से किमत और जुर्माना की वसूली के नोटिस भेजे जाएंगे । ज्ञात रहे सरकार की ओर से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में सक्षम व्यक्ति को स्वेच्छा से योजना से नाम हटवाने के लिए गिव अप अभियान पिछले दो महीने से चलाया जा रहा है इसीलिए कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए संबंधित सक्षम व्यक्ति स्वेच्छा से राशन की दुकान पर जाकर अपना जन आधार कार्ड और राशन कार्ड साथ में ले जाकर नाम हटवा सकते हैं ऐसे व्यक्तियों से कोई वसूली नहीं की जाएगी । इसी कड़ी में गांव रूण में सोमवार को काफी लोगों ने स्वेच्छा से फॉर्म भरकर अपने नाम स्वेच्छा से हटवाए।

*यह होंगे योजना से बाहर*
गिव अप अभियान में आयकर दाता ,चार पहिया वाहन धारक, जीएसटी धारक ,सरकारी कर्मचारी ,अर्ध सरकारी, स्वायत संस्था में कर्मचारी/ अधिकारी या एक लाख से अधिक वार्षिक पारिवारिक आय व परिवार में किसी सदस्य के पास कार या अन्य वाहन वाले नाम कटवा सकते हैं, इसी प्रकार ट्रैक्टर और एक वाणिज्यिक वाहन जो जीविको पार्जन में प्रयोग आते हैं उन्हें नाम कटवाने की जरूरत नहीं है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer