
फुलेरा (दामोदर कुमावत) : कस्बे के पीएम श्री सेठ सूरजमल अग्रवाल महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत एक विशेष परामर्श सत्र का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य ज्ञानप्रकाश दायमा ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। दायमा ने वैज्ञानिक सोच, नवाचार, और रचनात्मकता के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुसंधान, प्रायोगिक ज्ञान, और नवीन खोजों की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अविष्कार अभियान का उद्देश्य छात्रों में तर्कसंगत दृष्टिकोण विकसित करना और उन्हें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवाचार हेतु प्रोत्साहित करना है। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं गणित से जुड़े प्रश्नों पर चर्चा की और अपने जिज्ञासाओं का समाधान पाया।

विद्यालय परिवार ने इस पहल को विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास और सृजनात्मकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। विद्यालय प्रशासन ने इस सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं और भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक सत्रों के आयोजन की प्रतिबद्धता जताई। इस मौके पर संस्था प्रधान सहित शाला स्टाफ मौजूद रहा।


Author: Aapno City News
