
सजाया श्याम बाबा का दरबार व राधा-कृष्ण की जीवन्त झांकी।
हबीब,गुलाल एवं फूलों से मनाया फागोत्सव,भजनों से रिझाया श्याम बाबा क्या है को……..
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के श्री उमा महेश्वर मंदिर परिसर पर रविवार को दोपहर 12:00 बजे से 5:00 बजे तक श्री राम नगर महिला मंडल की और से बड़ी धूमधाम के साथ फागोत्सव का आयोजन किया गया

जिसमें कस्बे की सभी महिला मंडलों ने भागीदारी निभाते हुए कार्यक्रम में चार चांद लगाए।

आयोजन कर्ता महिला मंडल की गुड्डी कुमावत ने बताया कि रविवार को प्रातः से श्याम धणी दातार का भव्य दरबार विभिन्न प्रकार के फूलों से सजाया गया,श्यामबाबा के ईत्र गुलाल एवं दीप प्रज्वलित कर श्री गणेश वंदना के साथ गाजे बाजे एवं विभिन्न धुनों पर महिला मंडल की महिलाओं ने रंगारंग एवं फागुनीधुनों के गीतों की प्रस्तुतियां दी गई

जिन पर मौजूद महिलाएं अपने आप को रोक नहीं सकी और नाचते, ठुमके व विभिन्न मुद्राओं में नृत्य किया, जिनका उपस्थित श्रद्धालु नर- नारियों ने करतल ध्वनी से स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर श्रद्धालु नर, नारियों, युवा, युवतियों, बाल, गोपाल सहित भक्तगण मौजूद रहे।


Author: Aapno City News
