मदनगंज-किशनगढ़ में क्लब100 की पहल. दो नेत्रहीन व्यक्तियों को मिलेगी रोशनी

किशनगढ़
चेतन प्रजापति
मदनगंज-किशनगढ़ में क्लब100 की पहल पर एक अनोखा उपकार हुआ। चंद्रा कॉलोनी निवासी तिलोक अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर उनके परिवार ने नेत्रदान का फैसला किया। यह निर्णय क्लब100 की प्रेरणा से लिया गया था।

नेत्रदान: एक अनोखा उपकार

अग्रवाल परिवार ने इस दुख की घड़ी में भी मानव सेवा को सर्वोपरि स्थान दिया। परिजन मुकेश अग्रवाल, तुषार सिंघानिया, महेन्द्र अग्रवाल आदि ने इस प्रक्रिया में विशेष सहयोग किया। नेत्रदान की प्रक्रिया में आई बैंक सोसाइटी के डॉक्टर भरत शर्मा, कुलदीप शर्मा व जानकीलाल टेलर ने संपन्न की।

क्लब100 की और से अजीत सिंघल, श्याम सुंदर अग्रवाल, अशोक शर्मा, लक्ष्य गोयल, पारस लुणावत, अशोक सैनी सहित अन्य सदस्यगणों उपस्थित रहे। क्लब100 की इस पहल से दो नेत्रहीन व्यक्तियों को रोशनी प्राप्त हो सकेगी। यह एक अनोखा उपकार है जो अग्रवाल परिवार और क्लब100 ने किया है।

इस अवसर पर क्लब100 के सदस्यों ने कहा कि नेत्रदान एक महान कार्य है जो समाज के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण है। उन्होंने कहा कि क्लब100 इस तरह के कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए हमेशा तैयार रहेगा।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer