फुलेरा (दामोदर कुमावत)
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सैशन न्यायाधीश) जयपुर जिला अजीत कुमार हिंगर के निर्देशन में अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति (अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश क्र.स. 1) सांभर लेक अरविन्द कुमार जांगिड़ के निर्देशानुसार 10 मई को आयोजित होने वाली

इस साल की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार एवं आमजन व विधार्थियो में जागरुकता प्रसारित करने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए सचल विधिक सेवा केन्द्र व मोबाइल वाहन द्वारा बुधवार को ग्राम पंचायत ड्योढ़ी, अणतपुर, मूंडोती, रामजीपुरा, नांदरी, भूण्डिया, बासडी खुर्द, रलावता, बाघावास, लालासर,

आदि ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर विधिक सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी के प्रतिषेध, बाल शिक्षा अधिकार आदि के बारे में आमजन को जागरूक किया गया। पैरा लिगल वोलेंटियर शंकर लाल छन्दवाल, कैलाश चन्द माली, वाहन चालक पुरुषोंतम उपस्थित रहें।


Author: Aapno City News







