
बीकानेर, 26 मार्च। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार प्रातः नाल एयरपोर्ट पहुंचे। यहां पहुंचने पर चिकित्सा मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, बीकानेर पूर्व विधायक सुश्री सिद्धी कुमारी, खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चंपालाल गेदर सहित कई अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनकी अगवानी की।
मुख्यमंत्री के आगमन पर नाल एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त डॉ रवि सुरपुर, आईजी ओम प्रकाश, जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर सहित कई अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Author: Aapno City News
