जोधपुर फैक्ट्री, 20,000 का ईनामी अजय गिरफ्तारऑपरेशन “बम्बु” के तहत हुई गिरफ्तारी


जोधपुर में साइक्लोनर सेल की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 20,000 रुपये के ईनामी बदमाश अजय उर्फ अजु को गिरफ्तार किया है। अजय बांसवाड़ा का रहने वाला है और लूट, अपहरण सहित कई मामलों में वांछित था। वह जोधपुर की एक कलर फैक्ट्री में मजदूरी कर रहा था, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी की कहानी

साइक्लोनर सेल की टीम ने बांसवाड़ा पुलिस से मदद मांगने के बाद ऑपरेशन “बम्बु” शुरू किया था। इस ऑपरेशन के तहत टीम ने अजय की लोकेशन का पता लगाया और उसे फैक्ट्री से गिरफ्तार कर लिया। अजय के खिलाफ बांसवाड़ा के पुलिस थाना कोतवाली में 13 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें से तीन में गिरफ्तारी शेष थी।

आरोपी का आपराधिक इतिहास

अजय ने पुलिस को बताया कि उसने बचपन से अवैध शराब बेचने के दौरान चोरी करना सीखा था। बाद में उसने वाहन चोरी और मारपीट जैसे अपराधों में भी शामिल हो गया। वह कई बार जेल भी जा चुका है।

कार्रवाई में शामिल टीम

गिरफ्तारी की कार्रवाई में साइक्लोनर सेल की टीम के उ.नि. देवाराम, हैड कानि. महिपाल सिंह, कानि अशोक कुमार, घासीलाल, राजुनाथ और भंवर शामिल थे। विकास कुमार, महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज ने टीम की कार्रवाई की सराहना की है और उन्हें विशेष कार्यक्रम में सम्मानित करने की घोषणा की है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer