मीरा तैराकी संघ परिवार की और से
दो हफ्ते से चल रहा मोदी जन्मोत्सव आज जलवा पुजन के साथ समाप्त हुआ।

मेड़ता सिटी (नागौर)


मेड़ता सिटी की प्राचीन बम्ब बावड़ी पर दिनांक 10 सितम्बर 2023 रविवार से शुरू हुआ मोदी का 73 वां जन्मोत्सव आज दिनांक 24 सितम्बर 2023 रविवार को जलवा पुजन के साथ समाप्त हुआ।
संत समाज के सानिध्य में आज दादू आश्रम के मुख्य महन्त हरीनारायण जी महाराज व रामधाम श्री देवल के संत रमणराम जी महाराज के सानिध्य आज इस अवसर पर मीरा तैराकी संघ परिवार की और से अनेक कार्यक्रम हुवे और दिनांक 17 सितम्बर 2023 रविवार को मोदी जी का जन्मदिन मनाया गया।


हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रधान मंत्री मोदी के जन्मदिन के सात दिन के बाद जलवा पुजन का आयोजन भी किया जाता है।
इस बार मोदी की माता की भूमिका मेड़ता सिटी के भारतीय जनता पार्टी के ओजस्वी नेता स्वर्गीय पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरज अरोड़ा की पत्नी छवरी देवी अरोड़ा ने निभाई।


भगवान चारभुजानाथ व भक्त शिरोमणि मां मीरा बाई मन्दिर से लड्डू गोपाल के रूप में छोटे से नरेन्द्र मोदी जी को माता छवरी देवी अरोड़ा ने पालकी में सवार होकर गांजे बाजे के साथ में संत समाज के सानिध्य में जलवा पुजने के लिए मेड़ता सिटी की प्राचीन बम्ब बावड़ी में पहुंचकर वेदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना की गई।


इसके बाद मुख्य लड्डू गोपाल छोटे से नरेन्द्र मोदी जी को लेकर मीरा तैराकी संघ परिवार के अध्यक्ष व प्रधान प्रशिक्षक राजकुमार दैया ने तैराकी करवाई गई।
सभी लड्डू गोपाल जी को भी पूजा अर्चना के बाद बारी बारी से तैराकी करवाई गई।
अन्य लड्डू गोपाल में रजत होस्टल से उमा रजत शर्मा ने सेवाधाम श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर से अनिरुद्ध भन्डारी भगवान रूगनाथ मंदिर से निर्मला देवी शर्मा पीपा क्षत्रिय समाज से मधुबाला पंवार दुर्गा पाराशर सन्तोष देवी दैया मानकंवर शर्मा आदि मोजूद रहे।
श्री कृष्ण की अनेक बाल मूर्तियां कई लड्डू गोपाल ने मुख्य लड्डू गोपाल के रूप में छोटे से नरेन्द्र मोदी जी के साथ प्राचीन बम्ब बावड़ी में तैराकी का आंनद लिया।


आज इस अवसर पर मोदी जी के 73 वे जन्मोत्सव की जलवा पुजन के अवसर पर मीरा तैराकी संघ परिवार के सानिध्य में सेवाधाम श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर की और से 73 भोजन के पैकेट व फलों का वितरण जरूरत मंद परिवार में बांटा गया।
इस पुनीत कार्य के लिए सेवाधाम श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर मेड़ता परिवार के सभी सदस्यों को साधुवाद।
मीरा तैराकी संघ परिवार की और से।
इस अवसर पर मीरा तैराकी संघ परिवार की संरक्षक मन्जू लता दैया, भाजपा की पुर्व पार्षद श्रीमती पुष्पा दैया, केसरी बाई भाटी, फुलकंवर दैया, निशा शर्मा, गुलाबी देवी टाक, गीता सोनी, सावी सोनी, प्रमिला अरोड़ा,संगीता कुमावत, मन्जू कुमावत, योगिता पंवार, पुर्वा पंवार, साक्षी सोनी, मनिषा दैया, ईशिका चौहान,
पुर्व एस. डी. एम. साहाब कांशीराम जी चौहान, विश्व हिन्दू परिषद के महामंत्री ओमप्रकाश जी सोनी, पारसमल जी दैया, अन्नू बिग बी, राजीव जी पुरोहित, कमल भाई गोयल, पुरूषोत्तम जी पंवार, जिवेन्द कुमार जैन, मुन सा जैन, राजेन्द्र जी भडगतिया, बालकिशन जी कट्टा, विजय दैया, डुगरमल दैया, राहुल दैया, माधव दैया, गौरव दैया, मुकेश सैनी, आशुतोष शर्मा, मुकेश पंवार, आदित्य सोनी, लक्ष्मण जी बडारीया, रमेश पालडीया, रतनाराम जी माली, हरीराम जी माली, महेंद्र जी माली, कान सिंह जी, नरपतसिंह जी, विक्रम सिंह जी, कैलाश जी सोनी, शत्रुध्न पंवार, तुषार सोनी, प्रिन्स जैन, शिवम् रांकावत, चेतन सोनी, रमेश चौहान, श्रवण पुरी लिलिया, भरत चावला, अंकित तिवारी, अमित पुरी लिलिया, अर्जुन माली, व मीरा तैराकी संघ परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे।
आज के इस आयोजन की कुछ झलकियां हाजिर है।
राजकुमार दैया
मीरा तैराकी संघ
मेड़ता सिटी (राज.)
98297-23999

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer