बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकाली जा रही शौर्य जागरण यात्रा

[ओमप्रकाश देवासी ] पादूकलां । बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकाली जा रही शौर्य जागरण यात्रा रविवार को भैरूंदा,डोडियाना,पादूकलां कस्बे के प्रवेश से पहले इंद्रदेव मेहरबान विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में भारतवर्ष में शौर्य जागरण रथ का जगह-जगह हो रहा भव्य स्वागत पादूकलां में इंद्रदेव ने भगवान श्री राम लक्ष्मण हनुमान जी तेज बारिश से भव्य स्वागत किया साथ ही युवा ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर शौर्य जागरण रथ का इंद्रदेव ने तेज बारिश में भगवान श्रीराम,लक्षमण,हनुमान जी भव्य स्वागत किया।

पुष्प वर्षा के साथ रथ का स्वागत किया गया 3 दर्जन से अधिक वाहनों की रैली बस स्टैंड होते हुए गायत्री चौराया मनु चाय सुटा होटल पर जहां धर्म सभा में बोलते हुए विश्व हिंदू परिषद के मंत्री नरेंद्र भोजक ने कहा कि सनातन धर्म आदि अनादि काल से सक्षम था और रहेगा संघ वह इसके सम विचार संगठन विहिप बजरंग दल हिंदू जागरण मंच देश हित का ध्यान रखकर राष्ट्र के सर्वांगीण उत्थान में सहयोग करता है कुलदीप ने कहा कि समय की मांग है कि हिंदू समाज संगठित होकर देश में पनप रही अराष्ट्रीय गतिविधियों को रोक।

बजरंग दल बहुत मजबूत संगठन बने इसके लिए गांव-गांव में हिंदू युवाओं को सदस्य बनना जरूरी है विश्व हिंदू परिषद मंत्री नरेंद्र भोजक,कुलदीप,पंडित रामावतार शास्त्री भैरूंदा ने भी युवा शक्ति ने गगन भेदी जय कारो गुज उठा श्री राम भगवान श्री राम की जयकारे लगाए बटचढकर भक्ति में माहौल हो गया।

विश्व हिंदू परिषद मंत्री नरेंद्र भोजक ने बताया कि शौर्य जागरण रथ रविवार को निंबडी कलां,निंबडी कोठारिया,सुरियास,गोल,भैरुंदा,डोडियाना स्वागत किया। इसदौरान विश्व हिंदू परिषद खंड अध्यक्ष ओमप्रकाश देवासी,मनसुख प्रजापत,अंकित सैनी, मनोज, भगवान भोजवानी,दामोदर तिवाडी,शिवप्रकाश जीनगर,राम पारीक, महेंद्र माकड,महेंद्र थारोल, रविशंकर जोशी,शनिबारुपाल, प्रकाश ज्याणी,रविलखारा,विकास लखारा, यश टाक,महेंद्रलखारा,नवीन लखारा,राहुलसैन,पंकजसैन,पवन गुरु, मोनुगौड गौड,नितेश बोहरा,ललित जांगिड,कैलाश वैष्णव,शिवराज सिंह,रितिकसैन सुमित प्रजापतसहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer