सामाजिक जागरूकता के साथ यातायात नियमों की दिलाई शपथ: थाना प्रभारी बाबूलाल मीना।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
कस्बे के बिचून रोड पर संचालित त्रिवेणी पब्लिक स्कूल में शनिवार को स्पर्श एक पहल कार्यक्रम का आयोजन थाना अधिकारी बाबूलाल मीणा के मुख्य आतिथ्य और अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका सीमाशर्मा ने की तथा शाला सचिव मीनाक्षी शर्मा विशिष्ट अतिथि रही।
अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित किया। इस मौके परअतिथियों का कक्षा आठ की छात्राओ दीपीक्षा सैनी और समीक्षा चौधरी ने तिलक लगाकर और विद्यालय निदेशक दिलीप सुरोलिया और शाला स्टाफ ने माल्यार्पण कर और पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने कहा की बच्चे हमारे देश का भविष्य है।
अगर बचपन सुरक्षित होगा तो एक सुशिक्षित समृद्ध और विकसित राष्ट्र का निर्माण होगा। उन्होंने छात्र छात्राओं को गुड़ टच, बेड टच, सुखा नशा, पोक्सो एक्ट, एवम सड़क सुरक्षा व यातायात के नियम आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करने और सदैव हेलमेट का प्रयोग करने की शपथ भी दिलवाई। थानाधिकारी मीणा ने कहा की बच्चो के साथ कोई भी गलत करने का प्रयास करता है तो पहले अपने अभिभावक और टीचर्स को बताए और कानून का संरक्षण ले, राजस्थान पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है।
उन्होंने बताया की पोक्सो का फ़ुल फ़ॉर्म है, प्रोटेक्शन ऑफ़ चिल्ड्रन फ़्रॉम सेक्सुअल ऑफ़ेंस एक्ट है। इसे हिन्दी में बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम भी कहा जाता है। यह एक्ट बच्चों के यौन अपराधों से बचाव के लिए बनाया गया है। इस कानून को महिलाएवंबाल विकास मंत्रालय ने साल 2012 में बनाया था। इस कानून के तहत,18 साल से कम उम्र के बच्चों के साथ यौन शोषण यौन उत्पीड़न, पोर्नोग्राफ़ी और छेड़छाड़ जैसे अपराधों के लिए सज़ा का प्रावधान है। इस कानून के तहत अलग- अलग अपराधों के लिए अलग-अलग सज़ा का प्रावधान है।
विशिष्ट अतिथि सीमा शर्मा ने कहा की स्पर्श एक पहल कार्यक्रम सुरक्षित बचपन के लिए एक अभिनव पहल है। उन्होंने बच्चो को सतर्क और सजग रहने के लिए निर्देशित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए शाला व्यवस्थापिका दिव्या चौहान ने कहा की आज समाज में हम ऐसी घटनाओं को देखते है जो छोटे छोटे बच्चो के साथ घटित हो रही है, उन्होंने विद्यार्थियों को हमेशा ऐसे अवांछनीय गतिविधियों से दूर रहने के प्रति सचेत और जागरूक किया। अंत ने शाला प्रधानाध्यापिका सीमा शर्मा ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर शाला निदेशक दिलीप सुरोलिया, प्रधानाध्यापिका सीमा शर्मा,सचिव मीनाक्षी शर्मा, दिव्या चौहान, रिंकू शर्मा,चंचल कुमावत एवं शाला शिक्षिकाएं विद्यार्थी मौजूद रहे।