रूण फखरुद्दीन खोखर
फिजूल खर्ची रोककर युवा ने दिया बेहतरीन संदेश
रूण. पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण में एक किसान पुत्र ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष में दुर्लभ हो चुकी खेजड़ी के आठ पेड़ अपने खेत में लगाए हैं। किसान अब्दुल सलाम और नूर मोहम्मद खोखर ने बताया कि 8 अक्टूबर को हमारे भाई सदरूद्दीन खोखर का जन्मदिन था,
इन्होंने नाच गान डीजे बजाकर या फिजूल खर्ची नहीं करके पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस बार भी अपने जन्मदिन के उपलक्ष में खेजड़ी के आठ पेड़ लगाए हैं। इन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी इन्होंने पांच पेड़ लगाए थे जो अब वृक्ष बनने के कगार पर है और आज जो पेड़ लगाए गए हैं
उनके जालियां लगाकर समय-समय पर पानी पिलाकर उनकी सुरक्षा की जाएगी। उनके चाचा अलीमुद्दीन खोखर ने बताया युवाओं के लिए सदरूद्दीन खोखर ने फिजूल खर्ची रोककर पर्यावरण की दिशा में पहल करने का एक अच्छा संदेश दिया है। जिसकी सभी सराहना कर रहे हैं।