फुलेरा (दामोदर कुमावत)
कस्बे की प्रतिभावान बेटी
कशिश सैनी ने 23 नवंबर को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग कंपीटीशन में “फिटनेस फेस्टिवल” के दौरान तृतीय स्थान प्राप्त कर मेडल प्राप्त कर फुलेरा का नाम रोशन किया।
जो हम सभी के लिए गौरव का विषय है।गौरतलब है कि पूर्व में भी फुलेरा की उदयमान इस नन्हीं बालिका ने “महिला बॉडीबिल्डिंग” में जिला स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। बेटी कशिश सैनी को मेडल मिलने पर बधाई देने वालों का तांता लग रहा।