

मेड़ता सिटी, मीरा नगरी स्थित जैतारण चौकी पर चारभुजा हॉस्पिटल के नए परिसर का 19 मई को उद्घाटन समारोह के साथ वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बी.एल. सोनगरा एवं श्रीमती रुक्मिणीदेवी सोनगरा की शादी की वर्षगांठ भी मनाई जाएगी।
चारभुजा हॉस्पिटल के व्यवस्थापक चेनाराम चौधरी ने बताया कि 19 मई को वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बीएल सोनगरा जी की शादी की वर्षगांठ के शुभ अवसर पर चारभुजा हॉस्पिटल के नए भवन का उद्घाटन समारोह का आयोजन रखा गया है इस मौके पर शहर के सामाजिक एवं राजनीतिक व धार्मिक और पारिवारिक जन शामिल होंगे
- चारभुजा हॉस्पिटल के नए परिसर का उद्घाटन
- डॉ. बी.एल. सोनगरा और श्रीमती रुक्मिणी सोनगरा की शादी की वर्षगांठ का जश्न
- शाम 7 बजे से आयोजित होने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डॉ अमित सोनगरा एवं डॉक्टर प्रियंका सोनगरा ने शहर के प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया है।
चारभुजा हॉस्पिटल मेड़ता सिटी और आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हॉस्पिटल में आधुनिक सुविधाओं और अनुभवी डॉक्टरों की टीम के साथ मरीजों को उत्कृष्ट देखभाल प्रदान की जा रही है।
हॉस्पिटल में डॉ. अमित सोनगरा और डॉ. प्रियंका सोनगरा की 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध हैं। यह सुनिश्चित करता है कि मरीजों को किसी भी समय उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सहायता मिल सके।





Author: Aapno City News
